कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन की तारीखों का जल्द ऐलान होने वाला है। सभी 10 टीमों को 15 नवंबर से पहले रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स की लिटस जारी करनी है। इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़ा डाव खेला है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है।
दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी काम कर चुके हैं वॉटसन
59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके क्वींसलैंड के शेन वॉटसन इससे पहले रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के साथ इसी भूमिका में जुड़े थे। तीन साल के अंतराल के बाद वे एक बार फिर IPL में कोचिंग की जिम्मेदारी निभाने लौट रहे हैं, जिससे KKR को उनके व्यापक अनुभव और रणनीतिक समझ का जबरदस्त लाभ मिल सकता है।
KKR के सीईओ वेंकी मायसूर ने क्या कहा
केकेआर के सीईओ वेंकी मायसूर ने कहा, “शेन वॉटसन का KKR परिवार में स्वागत करने को लेकर हम उत्साहित हैं। खिलाड़ी और कोच के रूप में उनके उच्च स्तर के अनुभव से हमारी टीम संस्कृति और तैयारी को अपार मूल्य मिलेगा। टी20 फॉर्मेट की उनकी समझ विश्व स्तरीय है, और हम उनके मैदान के अंडर और बाहर दोनों जगह योगदान का इंतजार कर रहे हैं।”
अभिषेक नायर और ड्वेन ब्रावो के साथ करेंगे काम
आईपीएल 2025 सीजन में आठवें स्थान पर समाप्ति करने वाली केकेआर के लिए यह नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है। वॉटसन अब हेड कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम करेंगे, जबकि ड्वेन ब्रावो टीम के मेंटर के रूप में बने रहेंगे।
44 वर्षीय वॉटसन आईपीएल में 12 साल तक खेले हैं। इस दौरान वे राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के पहले सीरीज में शानदार जीत दिलाई थी। उन्होंने उस सीजन में एमवीपी का खिताब जीता था और 2013 में फिर से सीएसके के साथ चैम्पियन बने थे।