डेस्क। आखिरकार मलयालम भाषा की पहली वेब सीरीज ‘केरल क्राइम फाइल्स’ डिज्नी+हॉटस्टार पर आज 23 जून को रिलीज हो गई है। इसे लेकर दर्शकों को काफी इंतज़ार भी था, जो अब खत्म हो चुका है। यह शो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होती दिख रही है।
मुख्य भूमिका में दिखे लाल और अजु वर्गीस
Kerala Crime Files में लाल और अजु वर्गीस मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। ‘केरल क्राइम फाइल्स’ की कहानी सब-इंस्पेक्टर मनोज द्वारा लीड करती छह पुलिसकर्मियों की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है।
ये पुरी टीम एक लॉज में हुई हत्या के मामले को सुलझती हैं।
यदि आप भी Kerala Crime Files को देखने की सोच रहे हैं, तो जानिए दर्शकों ने इस वेब सीरीज के बारे में क्या कहा।
दिलचस्प अभिनय और बैकग्राउंड म्यूजिक
सोशल मीडिया पर दर्शकों ने Kerala Crime Files को देखकर अपने अलग-अलग विचार रखे हैं। एक दर्शक ने लिखा, “हॉटस्टार पर ’केरल क्राइम फाइल्स’ देख रहा हूँ, पहले दो एपिसोड काफी अच्छे है, आगे देखते हैं।”
वहीं एक दूसरे ने लिखा, “Kerala Crime Files देखा, यह बहुत दिलचस्प लग रहा है। अजु वर्गीस और लाल का अभिनय सराहनीय है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहद अच्छा है।”
अभिनय करना है मेरा काम
वेब सीरीज को लेकर अजू वर्गीस ने कहा, “मैंने फिल्मों से शुरुआत की फिर शॉर्ट फिल्में और धारावाहिक किए। ये फिल्म के प्रदर्शन का दूसरा तरीका है, लेकिन इसके फार्मेट से मुझे कभी परेशानी नही हुई। मेरा काम अभिनय करना है। ‘केरल क्राइम फाइल्स’ के निर्देशक अहमद खबीर और निर्माता राहुल रिजि नायर ने मुझे इस वेब सीरीज का हिस्सा बनने के लिए चुना। मैंने अहमद की दोनों फिल्में देखी हैं और एक छोटी भूमिका भी की है, इसलिए, मुझे पता है कि वह कितने प्रतिभाशाली हैं। मैंने डाकिनी में भी काम किया है, जिसका निर्देशन राहुल ने किया है। ये फिल्म जो राष्ट्रीय पुरस्कार और केरल राज्य पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।”
Comments are closed.