LPL Auction 2023 : सुरेश रैना के साथ गंदा मजाक ! LPL के लिए खुद को नहीं किया रजिस्टर, फिर भी ऑक्शन पूल में आया नाम
नई दिल्ली। 31 जुलाई से लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत होगी। फैंस सुरेश रैना के खेलने वाली खबर को लेकर काफी उत्सुक थे, लेकिन आपको बता दें कि रैना ने खुद को इसके लिए रजिस्टर ही नहीं किया था। उनका नाम ऑक्शन पूल में मन मुताबिक डाल दिया गया।
लंका प्रीमियर लीग बेशक एशिया में आईपीएल के बाद दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस लीग में कई बड़े बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। साल 2023 के लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 जुलाई से होगी, जिसके लिए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। इस दौरान श्रीलंका क्रिकेट से एक भारी गलती भी हो गई. जब उन्होंने सुरेश रैना का नाम ऑक्शन लिस्ट में डाल दिया।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि सुरेश रैना ने खुद को लंका प्रीमियर लीग के लिए रजिस्टर नहीं किया था। इसके बावजूद उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में डाल दिया गया और उनकी बेस प्राइस भी मन मुताबिक रखी गई है। बता दे कि सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।साल 2020 में ही उन्होंने इसकी घोषणा की थी।
कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि सुरेश रैना क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। वह लंका प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे। कई लोगों ने इस खबर को सही भी मान लिया था। लेकिन बता दे कि यह फेक न्यूज है।सुरेश रैना ने खुद को अब तक लंका प्रीमियर के लिए आगे नहीं किया गया है।
इस लीग में नीलामी के दौरान सुरेश रैना का नाम शीट पर था। लेकिन उनका नाम एक बार भी नहीं पुकारा गया था। उनकी बेस प्राइस 50000 डॉलर रखी गई है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, अबू धाबी टी10 लीग और लीजेंड लीग क्रिकेट में खेलते नज़र आते हैं।
रैना टी20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जानते जाते हैं। सुरेश रैना अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर का हिस्सा थे। इस दौरान वह सिर्फ 3 मैच खेल सके थे। उन्होंने आईपीएल में रहते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को कई खिताब जिताने में कामयाब हुए थे. रैना को आप अगर दोबारा मैदान पर देखना चाहते हैं तो आपको लीजेंड लीग क्रिकेट या अबू धाबी टी10 लीग तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
Comments are closed.