Home » मनोरंजन » Mission Raniganj Trailer: 65 मजदूरों के रेस्क्यू की कहानी, अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर रिलीज

Mission Raniganj Trailer: 65 मजदूरों के रेस्क्यू की कहानी, अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बीते कुछ समय से अपनी आने वाली नई फिल्म मिशनगंज रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ये फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है. सोमवार को. . .

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार बीते कुछ समय से अपनी आने वाली नई फिल्म मिशनगंज रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ये फिल्म माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है. सोमवार को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर में अक्षय जसवंत सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं.
7 सितंबर को मेकर्स ने इस फिल्म का दमदार टीजर जारी किया था, जिसने इस कहानी को लेकर लोगों के मन में उत्सुकता जगा दी थी. वहीं अब सामने आए ट्रेलर से फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा चीजें सामने निकल आ रही हैं. जसवंत सिंह गिल के रोल में अक्षय काफी असरदार लग रहे हैं.
यहां देखें मिशन रानीगंज का ट्रेलर
ट्रेलर में दिखाया गया कि खदान में पानी भर जाने की वजह से मजदूर अंदर फंस जाते हैं. उनकी संख्या 65 है. मजदूरों के परिवार वाले परेशान हैं. हर कोई उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करता है. फिर अक्षय कुमार अपना रेस्क्यू प्लान पेश करते हैं. ये ट्रेलर काफी दमदार लग रहा है. इस फिल्म में रवि किशन भी हैं. वो खदान में फंसे माइनर्स के रोल में हैं. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वो जसवंत सिंह गिल की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
दरअसल, फिल्म की कहानी साल 1989 की है. पश्चिम बंगाल के रानीगंज के एक खदान में रात के समय तकरीबन 220 मजदूर काम कर रहे थे. उसी दौरान वहां पर दीवार में ब्लास्ट होता है, जिसके बाद वहां खदान में पानी भरना शुरू हो जाता है. उस घटना में जसवंत सिंह गिल ने कई मजदूरों की जान बचाई थी.
कब रिलीज हो रही फिल्म?
मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जानकारी दें दें, पहले ये फिल्म कैप्सूल गिल के नाम से आने वाली थी. हालांकि बाद में इस नाम को बदलकर द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू किय गया था. लेकिन टीजर रिलीज से पहले एक बार फिर से फिल्म का नाम बदला गया और मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया गया था.

Web Stories
 
किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है? सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें गर्म कपड़े पहनकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान हाई ब्लड प्रेशर में भूल से भी न खाएं ये चीजें चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या होता है?