पटना । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है। जब से सीट बंटवारे की घोषणा हुई है, तब से गठबंधन के भीतर कलह जा रही है। सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी की कुछ सीटें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में जाने से नाराज हैं। उन्होंने अपने आवास पर जदयू और भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी बुलाई। इसके बाद छह सीट मिलने से नाराज उपेंद्र कुशवाहा को मनाने के लिए देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उनके आवास पर पहुंचे। काफी देर दोनों नेताओं में बातचीत हुई। कुशवाहा के आवास से बाहर आए नित्यानंद राय से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जैसा कि उपेंद्र जी ने कहा, सब कुछ ठीक है और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।
मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी
वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं। एनडीए में जो निर्णय लिए जा रहे हैं, उन पर थोड़ा मंथन करने की जरूरत है। इसी विषय पर बातचीत के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। कुशवाहा ने इससे पहले भी शायराना अंदाज में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी माफी मांगी थी। कहा था कि आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा।
NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव से पहले एनडीए में क्या हो गया? सम्राट से लेकर संजय झा तक आपदा प्रबंधन में उतरे
मांझी ने सीएम नीतीश कुमार का किया समर्थन
इधर, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री भी नाराज है। इतना ही नहीं उन्होंने नाराज सीएम नीतीश कुमार का भी समर्थन कर दिया और कहा कि सीएम नीती कुमार गुस्सा जायज है। मैं उनके गुस्से से सहमत हूं। अब फैसला हो चुका है, तो जदयू को आवंटित सीटों पर कोई और अपना उम्मीदवार क्यों उतार रहा है? अब मैंने भी बोधगया और मखदुमपुर में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है।