Home » एक्सक्लूसिव » Sachin vs Virat : विराट कोहली ने फिर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, कौन है वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज ? जाने दिग्गजों की राय

Sachin vs Virat : विराट कोहली ने फिर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, कौन है वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज ? जाने दिग्गजों की राय

डेस्क। कोहली ने रविवार को अपना 52वां वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। उन्होंने 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली जिससे भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट पर 349 रन बनाए। कोहली की ये. . .

डेस्क। कोहली ने रविवार को अपना 52वां वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। उन्होंने 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली जिससे भारत ने पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट पर 349 रन बनाए। कोहली की ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 52वीं सेंचुरी है। वनडे में पहले ही सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्‍यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले कोहली ने इस शतक के साथ तेंदुलकर के किसी भी फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा शतक के महारिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। अब विराट की सभी फॉर्मेट में कुल 83 सेंचुरी हो गई हैं। अपने करियर में कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो कभी तेंदुलकर के नाम दर्ज थे। लेकिन, सचिन के अभी भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्‍हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, शायद नामुमकिन है।

गावस्कर ने किसे माना वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर कभी भी क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की तुलना करते हुए आसानी से तारीफ नहीं करते, लेकिन रांची में विराट कोहली की 52वीं वनडे सेंचुरी ने पूर्व भारतीय कप्तान को भी उनकी जगह और महत्व के बारे में बेहद स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से बोलने पर मजबूर कर दिया है। गावस्कर के लिए जवाब साफ है- वनडे क्रिकेट में कोहली अब उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां सिर्फ कुछ ही खिलाड़ी कभी पहुंचे होंगे। गावस्कर ने रविवार को विराट कोहली को अब तक का सबसे महान वनडे क्रिकेटर बताया और कहा कि इस भारतीय दिग्गज के शतकों का विश्व रिकॉर्ड इस प्रारूप में उनके बेजोड़ कद को दिखाता है।

पोंटिंग के बयान का जिक्र

उन्होंने कहा, ‘देखिए, कोहली ने 52 शतक बनाए हैं। यह उन्हें बहुत ऊपर ले जाता है, ऐसा कह सकते हैं।’ भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने भी कोहली की काबिलियत को माना था। गावस्कर ने कहा, ‘मैंने अभी सुना कि रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने जिन्हें देखा है उनमें कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। मेरा मतलब है कि जब कोई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कहता है कि कोहली सबसे अच्छे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बहस की गुंजाइश है। हर कोई इस बात से सहमत होगा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना बहुत कम होता है।’

सचिन से ऊपर कोहली?

गावस्कर ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि सचिन तेंदुलकर के 51 वनडे शतक को कोई छू नहीं सकेगा, लेकिन इस रिकॉर्ड को पार करना कोहली को अलग पहचान दिलाता है। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि सचिन 51 शतक के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन जब आप महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देते हैं तो आपको पता चलता है कि आप कहां खड़े हैं।’

ग्रोवेल पर प्रतिक्रिया

गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड की भारत पर विवादित घुटने पर लाने (ग्रोवेल) वाली टिप्पणी को गलत सलाह वाली टिप्पणी बताया। उन्होंने कहा, ‘यह एक गलत सलाह वाली टिप्पणी हो सकती है – गलत समय, गलत जगह। मुझे उम्मीद है कि अगली बार मीडिया से बात करते हुए वह इस पर बात करेंगे। मुझे नहीं लगता कि माफी मांगने की जरूरत है। मैं निजी तौर पर माफी में विश्वास नहीं रखता।’

‘कोच थोड़े बहक गए थे’

गावस्कर ने कहा, ‘लेकिन इसे मानना और इसकी भरपाई करना सभी को मंजूर होगा। ऐसी चीजें होती हैं। जोश में आकर आप बहक सकते हैं और कुछ ऐसा कह सकते हैं जो थोड़ा अधिक हो जाए। पिछले 30 वर्षों में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के बीच मजबूत रिश्तों को देखते हुए मुझे लगता है कि वह बस यह साफ कर सकते हैं कि वह थोड़ा बहक गए थे।’

विराट कोहली ने तोड़े सचिन तेंदुलकर के ये बड़े रिकॉर्ड

इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे अधिक सेंचुरी: सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को कभी पहाड़ माना जाता था, लेकिन कोहली (52 शतक) उनके इस महारिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्हें किसी एक इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे अधिक सेंचुरी भी मिल गई हैं, उन्होंने टेस्ट में तेंदुलकर के 51 शतकों को पीछे छोड़ दिया है।

रन चेज में सबसे आगे

कोहली के नाम सफल चेज में सबसे ज्‍यादा वनडे सेंचुरी, सबसे अधिक रन और सफल वनडे चेज में सबसे अधिक 50+ स्कोर का रिकॉर्ड है और अब उन्होंने घर में वनडे में 50+ स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

सबसे तेज वनडे रन

8,000 से लेकर 14,000 वनडे रन तक कोहली हर माइलस्टोन तक सबसे तेज रहे हैं और उन्होंने तेंदुलकर की पीढ़ी के तय किए गए टेम्पो को पीछे छोड़ दिया है। इसमें उनका 2023 वर्ल्ड कप भी जोड़ लें, जहां उन्होंने 765 रन बनाकर तेंदुलकर के 2003 के 673 रन को पीछे छोड़ दिया था।

सचिन तेंदुलकर अब भी सबसे आगे

सबसे ज्‍यादा इंटरनेशनल रन: सचिन तेंदुलकर 34,357 इंटरनेशनल रन के साथ क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं, जो 27 हजार के ब्रैकेट में कोहली से बहुत आगे हैं। उनके 15,921 टेस्ट रन और 18,426 वनडे रन अभी सुरक्षित हैं। टेस्ट में जो रूट सबसे करीब हैं तो वनडे में कोहली। रूट भले ही टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दें, लेकिन वनडे रिकॉर्ड अभी कुछ समय के लिए बना रह सकता है।

सबसे ज्‍यादा अवॉर्ड्स

463 वनडे, 664 इंटरनेशनल, 2,278 वर्ल्ड कप रन, 62 वनडे प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड और सभी फॉर्मेट में 76 प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड इन सभी मामलों में तेंदुलकर सबसे आगे हैं। विराट कोहली अवॉर्ड्स की दौड़ में एक्टिव चैलेंजर हैं और अगर वह रांची जैसा प्रदर्शन करते हैं तो सभी फॉर्मेट में प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के नंबरों को पीछे छोड़ सकते हैं। इस तरह कुल रन, ओवरऑल सेंचुरी, टेस्ट वॉल्यूम, वर्ल्ड कप करियर का टोटल और लंबी उम्र तक खेलना इन मामलों में तेंदुलकर बहुत आगे हैं।

Web Stories
 
इन बीमारियों से राहत के लिए जरूर खाएं शलजम फार्ट वॉक के इन फायदों को जानकर हो जाएंगे हैरान हर लड़की के पास जरूर होने चाहिए ये 7 मेकअप टूल्स अस्थमा के मरीज इन चीजों से करें परहेज ब्राइडल ज्वेलरी खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान