Home » क्राइम » Bihar Crime News : OMG! बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर से विवाद के बाद हुई फायरिंग

Bihar Crime News : OMG! बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर से विवाद के बाद हुई फायरिंग

Bihar Crime News : बिहार के समस्तीपुर में सरपंच सुनील कुमार की गोली मारकर हत्या। ड्राइवर विवाद से शुरू हुआ झगड़ा देर रात फायरिंग तक पहुंचा। पुलिस जांच में जुटी।. . .
Bihar Crime News

Photo Caption: Bihar Crime News

पटना :  बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाओं (Bihar Crime News ) में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बिहार के समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मंगलवार देर रात मोहिद्दीनगर थाना क्षेत्र के बिशपुर बेरी पंचायत के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

घटना के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि ड्राइवर से विवाद को लेकर मंगलवार की संध्या से ही झगड़ा शुरू हुआ। जिसके बाद गांव के ही विपिन कुमार के परिवार वालों ने घर पर चढ़कर मारपीट किया। उस समय दोनों तरफ से मारपीट हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के समझाने-बुझाने के बाद घटना शांत हुआ।

फिर विपिन कुमार के द्वारा रात्रि करीब 1 बजे में सरपंच सुनील कुमार के घर पर चढ़कर गोली मार दी, जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग की बात सामनें आ रही है। मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेरी गांव के सुनील कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गई है।

बताया जाता है ड्राइवर से विवाद को लेकर पूर्व में पंचायत भी किया गया था। गांव के ही लोगों से लगातार विवाद को लेकर शाम से ही अंधाधुंध हवाई फायरिंग कर रहा था। इसी बात को लेकर गांव में दहशत और तनाव का माहौल था। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।हालांकि इस पूरे मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस घटना में आरोपी पक्ष का भी एक युवक मारपीट के दौरान जख्मी हुआ है, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।