Home » मनोरंजन » The Killer Teaser : वजूद बचाने के लिए कत्ल करने निकला हत्यारा, मंसूबों को दे पाएगा अंजाम? देखें ‘द किलर’ का टीजर

The Killer Teaser : वजूद बचाने के लिए कत्ल करने निकला हत्यारा, मंसूबों को दे पाएगा अंजाम? देखें ‘द किलर’ का टीजर

डेस्क। ‘मैंक’ और ‘माइंडहंटर’ के बाद दुनिया की सबसे जबरदस्त थ्रिलर मूवी बनाने वाले डेविड फिंचर ने एक बार फिर से नए प्रोजेक्ट के लिए नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है। उनकी इस नई मूवी का नाम है ‘द किलर’। ये. . .

डेस्क। ‘मैंक’ और ‘माइंडहंटर’ के बाद दुनिया की सबसे जबरदस्त थ्रिलर मूवी बनाने वाले डेविड फिंचर ने एक बार फिर से नए प्रोजेक्ट के लिए नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है। उनकी इस नई मूवी का नाम है ‘द किलर’। ये एलेक्सिस नोलेंट की फ्रेंच ग्राफिक नॉवेल पर बेस्ड है। फिंचर की ‘सेवन’ का स्क्रीनप्ले लिखने वाले एंड्रयू केविन वॉकर इस फिल्म की टीम का भी हिस्सा हैं।
The Killer की कहानी एक हत्यारे की है, जिसका एक मिशन फेल हो जाता है और उसे अपने वजूद का संकट महसूस होने लगता है। इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अपने मिशन को सक्सेसफुल करने के लिए किलर कैसे-कैसे पैंतरे आजमा रहा है। वो खुद से लगातार कहता है, ‘अपने प्लान पर कायम रहो।’ ऐसा लगता है कि वो उस काम को नहीं कर पा रहा है और इससे भारी तबाही मच जाएगी।
‘द किलर’ की कास्ट
फिल्म में माइकल फैसबेंडर, डेविड फिंचर के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। फेसबेंडर के अलावा फिल्म में टिल्डा स्विंटन, चार्ल्स पार्नेल, अर्लिस हॉवर्ड और सोफी चार्लोट ने भी अहम किरदार निभाया है।
कब और कहां देख सकते हैं ‘द किलर’
इस मूवी को रिलीज होने में अभी वक्त है। ये 27 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हो रही है। इसके बाद फिल्म 10 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Web Stories
 
ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे हर मौके पर दिखेंगी खूबसूरत, तेजस्वी प्रकाश से लें इंस्पिरेशन इन समस्याओं का है रामबाण इलाज फिटकरी