Home » मनोरंजन » Urfi Javed Arrested: एक बार फिर से उर्फी पर मंडराए मुसीबत के बादल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो 

Urfi Javed Arrested: एक बार फिर से उर्फी पर मंडराए मुसीबत के बादल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो 

मुंबई। अंतरंगी कपड़ों और फैशन से फेमस उर्फी जावेद एक बार फिर मुसीबत में फंसती हुई नजर आई है जहां पर उर्फी जावेद को दो पुलिस ऑफिसर गिरफ्तार कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो. . .

मुंबई। अंतरंगी कपड़ों और फैशन से फेमस उर्फी जावेद एक बार फिर मुसीबत में फंसती हुई नजर आई है जहां पर उर्फी जावेद को दो पुलिस ऑफिसर गिरफ्तार कर रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं उर्फी को जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।
सोशल मीडिया वीडियो किया शेयर
आपको बताते चले, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। उर्फी जावेद एक कॉफी शॉप से बाहर निकलती हुई दिखाई दी। उस दौरान ही कुछ पुलिस वाले उर्फी जावेद को कस्टडी में लेने के लिए आए। वीडियो में दो महिला पुलिस ऑफिसर उर्फी जावेद (Urfi Javed)को उनके साथ पुलिस स्टेशन चलने को कहती हुईं नजर आईं।
जब उर्फी ने उनसे उन्हें कस्टडी में क्यों लिया जा रहा है, ये सवाल किया, तो महिला पुलिस ऑफिसर ने गुस्से में कहा, “इतने छोटे कपड़े पहनकर कौन घूमता है?” आपको बता दें कि उर्फी जावेद ने इस दौरान टूटे दिल वाला बैकलेस टॉप और जींस पहनी हुई थी।
पुलिस के काट रही चक्कर
आपको बताते चलें, यहां पर इस वायरल वीडियो के पीछे की असलियत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। इसे यहां पर कोई नया पब्लिसिटी स्टंट कहा जा रहा है तो वहीं पर खबरें यह है कि, उर्फी जावेद इससे पहले भी बांद्रा पुलिस स्टेशन का चक्कर काट चुकी हैं। पहले सामने आए वीडियो में बहन को भी शर्मसार कर चुकी है।
आखिर क्या है इस वीडियो की सच्चाई?
अब इस वीडियो की सच्चाई क्या है ये तो नहीं मालूम, लेकिन उर्फी जावेद को लेकर यूजर्स जरूर हैरान रह गए हैं कि ये अचानक क्या हुआ। सभी फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या ये वीडियो सच है या फिर कोई प्रैंक। ज्यादातर लोग ने तो इसे प्रैंक ही बताया है। एक यूजर ने लिखा, ’50 रुपये काट इसके ओवरएक्टिंग के।’ मगर अभी तक उर्फी जावेद ने इस बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।
मिली थी जान से मारने की धमकी
हाल में ही उर्फी जावेद को राजपाल यादव का किरदार ‘छोटा पंडित’ का लुक रिक्रिएट करने पर धमकी मिली थी। एक्ट्रेस को एक मेल आया था जहां एक शख्स ने उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया था।

https://twitter.com/i/status/1720301865471259073