डेस्क। वीकेंड आते ही OTT पर हलचल बढ़ जाती है। खाली समय में अब एंटरनेटमेंट की दुनिया में हर हफ्ते कुछ न कुछ नया होता है। इस वीकेंड भी कुछ ऐसा ही माहौल है, बल्‍क‍ि इस बार हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के पास OTT पर परोसने के लिए इतना मसाला है कि पूछ‍िए मत। इस वीकेंड हमें रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर थ्र‍िलर और रियलिटी शोज तक का दम देखने को मिलेगा। क्रिस हेम्‍सवर्थ की ‘एक्‍सट्रैक्‍शन 2’, रकुल प्रीत सिंह की ‘आई लव यू’, मनीष पॉल की ‘रफूचक्‍कर’ से लेकर सलमान खान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ लेकर आ रहे हैं। एक के बाद एक 9 फिल्‍में, वेब सीरीज और र‍ियलिटी शो। तो आइए, बिना देर किए लिस्‍ट देखते हैं और अभी तय कर लेते हैं कि इस वीकेंड क्‍या देखने का प्‍लान बनता है।
Black Mirror Season 6 (Netflix – June 15, 2023)
पॉपुलर वेब सीरीज ‘ब्‍लैक मिरर’ की इस वीकेंड छठे सीजन के साथ वापसी हुई है। इस थ्र‍िलर सीरीज के अगले सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। नेटफ्ल‍िक्‍स पर 15 जून से ‘ब्‍लैक मिरर 6’ की स्‍ट्रीमिंग शुरू हो गई है। शो के कास्‍ट में एनी मर्फी, सलमा हायेक, रॉब डेलाने, बेन बार्न्स और माइकल सेरा हैं।
Rafuchakkar (JioCinema – June 15, 2023)
जियो सिनेमा पर मनीष पॉल की डेब्‍यू वेब सीरीज ‘रफूचक्‍कर’ की स्‍ट्रीमिंग शुरू हो गई है। 15 जून को सीरीज के दो एपिसोड आए हैं, जबकि आगे हर दिन एक नया एपिसोड स्‍ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में मनीष पॉल एक बहरुपिया ठग की भूमिका में हैं। सीरीज में मनीष पॉल के अलावा भावशील साहनी, प्रिया बापट, सुशांत सिंह और लेखा प्रजापति प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Shaitan (Disney+ Hotstar – June 15, 2023)
‘शैतान’ मूल रूप से एक तेलुगू फिल्‍म है। 15 जून से यह ‘डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार’ पर हिंदी में भी स्‍ट्रीम हो रही है। कामाक्षी भास्करला, ऋषि, देवयानी, अनीशा दामा, जफर सादिक और नितिन प्रसन्ना जैसे एक्‍टर्स से सजी इस फ‍िल्‍म की कहानी हत्यारों के ऊपर है। कहानी में एक के बाद एक कई कोल्‍ड-ब्‍लडेड मर्डर हो रहे हैं।
Jee Karda (Prime Video – June 15, 2023)
तमन्‍ना भाटिया इन दिनों ‘लस्‍ट स्‍टोरीज 2’ और विजय वर्मा संग इश्‍क की चर्चा से खूब सुर्ख‍ियां बटोर रही हैं। इसी बीच गुरुवार, 15 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी नई वेब सीरीज ‘जी करदा’ भी रिलीज हुई है। कहानी दोस्‍तों, प्‍यार और शादी पर फोकस है। इस सीरीज के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया था।
I Love You (Jio Cinema – June 16, 2023)
जियो सिनेमा पर शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह की नई फिल्‍म ‘आई लव यू’ भी रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक थ्र‍िलर है, जिसमें रकुल के साथ पवैल गुलाटी लीड रोल में हैं। कहानी एक इंड‍िपेंडेंट लड़की की है, जो एक अपने दम पर खुशहाल जिंदगी जी रही है। तभी उसकी जिंदगी में एक लड़का आता है। दोनों को प्‍यार होता है, लेकिन देख‍ते ही देखते इस प्‍यार का जुनून जोख‍िम बन जाता है।
Extraction 2 (Netflix – June 16, 2023)
शुक्रवार, 16 जून को नेटफ्ल‍िक्‍स पर क्रिस हेम्‍सवर्थ की फिल्‍म ‘एक्‍सट्रैक्‍शन 2’ रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म के पहले पार्ट में रणदीप हुड्डा भी थे। ‘एक्सट्रैक्शन’ की अपार सफलता के बाद डायरेक्‍टर सैम हारग्रेव ‘एक्सट्रैक्शन 2’ लेकर आए हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ के साथ गोलशिफतेह फरहानी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पहले सीजन में किसी तरह जिंदगा बचे रेक की वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई ब्लैक ऑप्स के लिए काम कर चुका यह भाड़े का सैनिक इस बार नए घातक मिशन पर है।
Farhana (Sony Liv – June 16, 2023)
ओटीटी प्‍लेटफॉर्म सोनी लिव पर 16 जून को ऐश्‍वर्या राजेश की फिल्‍म ‘फरहाना’ भी रिलीज हो रही है। यह फिल्‍म पिछले दिनों खूब व‍िवादों में भी थी। इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राजेश ने एक ऐसी मुस्‍ल‍िम लड़की का किरदार निभाया है, जो एक कॉल सेंटर में काम करती है। यह कॉल सेंटर रात के उन पलों में कॉलर्स को सेक्‍स टॉक करने की सुविधा देता है।
King the Land (Netflix – June 17, 2023)
ओटीटी पर धीरे-धीरे के-ड्रामा देखने वाले दर्शकों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। नेटफ्ल‍िक्‍स पर ‘किंग द लैंड’ की स्‍ट्रीमिंग श‍न‍िवार, 17 जून को शुरू होगी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसकी कहानी नफरत से प्यार बदलते रिश्ते पर आधारित है। कहानी में एक बिजनसमैन है, जो एक लग्‍जरी होटल कॉर्पोरेशन ‘द किंग ग्रुप’ का वारिस है। इस ड्रामा में इम यून-आह और ली जून-हो लीड रोल में हैं।
Bigg Boss OTT 2 (Jio Cinema – June 17, 2023)
र‍ियलिटी शोज में दिलचस्‍पी है तो आपके लिए इस हफ्ते सलमान खान आ रहे हैं। जी हां, जियो स‍िनेमा पर 17 जून को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। सलमान खान शो को होस्‍ट करेंगे। जबकि नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की बीवी आलिया से लेकर शीजान खान की बहन फलक नाज समेत 13 कंटेस्‍टेंट बिग बॉस के घर में एंट्री ले रहे हैं।