Home » टेक्नोलॉजी » WhatsApp Web पर अब Group Calling का नया अपडेट, ऑफिस यूजर्स को मिलेगी फोन से आजादी !

WhatsApp Web पर अब Group Calling का नया अपडेट, ऑफिस यूजर्स को मिलेगी फोन से आजादी !

डेस्क। वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए जल्द ही ग्रुप कॉलिंग का नया फीचर आ रहा है, जिससे वे बिना फोन या डेस्कटॉप ऐप के सीधे ब्राउजर से ही 32 लोगों तक के साथ वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह. . .

डेस्क। वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए जल्द ही ग्रुप कॉलिंग का नया फीचर आ रहा है, जिससे वे बिना फोन या डेस्कटॉप ऐप के सीधे ब्राउजर से ही 32 लोगों तक के साथ वॉयस और वीडियो कॉल कर सकेंगे। यह सुविधा उन यूजर्स के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगी जो ऑफिस या किसी और के कंप्यूटर पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।
क्या आप भी ऑफिस वर्क के लिए WhatsApp को वेब पर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही वेब उपयोगकर्ताओं के लिए कॉलिंग सुविधा शुरू करने वाली है। इसके बाद ग्रुप कॉल करने के लिए मोबाइल फोन की आवश्यकता नहीं होगी और यूजर सीधे वेब प्लेटफॉर्म से ही कॉल कर सकेंगे। पहले जहां कंपनी ने वेब के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा लाने का ऐलान किया। अब कंपनी ग्रुप में भी कॉलिंग सपोर्ट जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस अपग्रेड के आने से यूजर्स बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए ही सीधे ब्राउजर का इस्तेमाल करके कॉल कर सकें।

इन यूजर्स को होगा सबसे ज्यादा फायदा

WhatsApp Web पर कॉलिंग फीचर आने से कई यूजर्स को फायदा मिलेगा, जो किसी ऐसे कंप्यूटर पर काम करते हैं जो उनका अपना नहीं है। अब यूजर्स को अपने लैपटॉप या PC में ऐप भी इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा और वो सीधे वेब से कॉल कर सकेंगे। यूजर्स ये भी कंट्रोल कर सकेंगे कि उन्हें कौन-कौन सी कॉल नॉटिफिकेशन चाहिए।

टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

हाल ही में रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी ग्रुप चैट्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग को डेवलप कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें क्लियर दिख रहा है कि यूजर्स वेब क्लाइंट से सीधे ग्रुप में कॉल लगा पाएंगे। आपको बता दें कि, पिछले साल भी इस फीचर की शुरुआती झलक देखने को मिली थी, लेकिन उस समय ग्रुप सपोर्ट नहीं था।
इसके अतिरिक्त, WhatsApp Web पर की जाने वाली मोबाइल की तरह ही कुछ लिमिट्स देखने को मिलेंगी। रिपोर्ट्स की माने तो ग्रुप कॉलिंग में 32 32 पार्टिसिपेंट्स तक जोड़ने की सुविधा मिल सकती है। रोलआउट के बाद आगे चलकर यह लिमिट बदल भी सकती हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम