नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है। भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर भारत को फाइनल में एंट्री दिलाने में मदद की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया मौजूदा समय की टेस्ट की दो बेस्ट टीम हैं, ऐसे में इनके बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
न्यूजीलैंड की बदौलत भारत पहुंचा फाइनल में
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच जीतना जरूरी था। लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सका। इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रही। वहीं दोनों देशों के बीच एक मैच ड्रॉ पर आकर समाप्त हो गया। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल नहीं करती तो भारत की परेशानी बढ़ सकती थी।
एरोन फिंच ने कही ये बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। वह वनडे और टेस्ट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे, लेकिन इस साल उन्होंने टी-20 से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। एरोन फिंच ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बेहतर संतुलित दिखाई पड़ रही है।
भारत के पास फाइनल जीतने का बड़ा मौका
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए फिंच ने कहा कि टेस्ट में भारत की गेंदबाजी काफी मजबूत है। उन्होंने मौजूदा समय में मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि हार्दिक की टेस्ट में वापसी की प्लानिंग क्या है। लेकिन जब आप मोहम्मद शमी, उमेश यादव और सिराज जैसे गेंदबाजों को देखते हैं तो यह टीम पावरफुल नजर आती है। पिछली बार भारत ने इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया था। इसलिए फाइनल में भारत के पास बड़ा मौका है।
Comments are closed.