Home » हेल्थ » अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निकाली गयी रैली, “करो योग रहो निरोग” का लगाया गया नारा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निकाली गयी रैली, “करो योग रहो निरोग” का लगाया गया नारा

कूचबिहार। मंगलवार 21 जून को विश्व योगा दिवस के अवसर पर कूचबिहार मे रैली निकाली गयी। रैली में लोगों ने पोस्टर लिए हुए था, जिसमें लिखा स्वास्थ्य एक संपत्ति है, अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करना आवश्यक है। गुड मॉर्निंग. . .

कूचबिहार। मंगलवार 21 जून को विश्व योगा दिवस के अवसर पर कूचबिहार मे रैली निकाली गयी। रैली में लोगों ने पोस्टर लिए हुए था, जिसमें लिखा स्वास्थ्य एक संपत्ति है, अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करना आवश्यक है।
गुड मॉर्निंग क्लब और योग कैंप के सदस्यों ने ‘करो योग रहो निरोग’ के नारे के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सुबह फेरी निकाली। कूचबिहार एनएन पार्क से शुरू होकर, यह रैली शहर की विभिन्न सड़कों के चारों ओर चक्कर लगाते हुए वापस एनएन पार्क पर आकर समाप्त हुई। गुड मॉर्निंग क्लब और योग शिविर के अध्यक्ष उत्तम रजक ने कहा कि यद्यपि वर्तमान युग में आधुनिकता का स्पर्श है, लेकिन योग के बिना लोग बेकार हैं। रामदेव बाबा के द्वारा सिखाये गया योगाभ्यास कूचबिहार के एन एन पार्क में गुड मॉर्निंग क्लब द्वार योग शिविर किया जाता हैं। 2007 साल से ये योगा शिविर चल रहा हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन