Home » राजस्थान » अंता उपचुनाव के मैदान में वसुंधरा की जय जयकार! भजनलाल की मौजूदगी में नारेबाजी से बाग-बाग हुए समर्थक

अंता उपचुनाव के मैदान में वसुंधरा की जय जयकार! भजनलाल की मौजूदगी में नारेबाजी से बाग-बाग हुए समर्थक

बारां: राजस्थान में एकमात्र अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पसंदीदा भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रखा है। पिछले पांच दिनों से वसुंधरा राजे अंता-बारां. . .

बारां: राजस्थान में एकमात्र अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पसंदीदा भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रखा है। पिछले पांच दिनों से वसुंधरा राजे अंता-बारां में डेरा डाले हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे की जयजयकार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक दिन पहले अंता विधानसभा के मांगरोल कस्बे में हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो का है। रथ में भजनलाल के साथ वसुंधरा राजे भी थीं।

हमारी मुख्यमंत्री कैसी हो, वह वसुंधरा राजे जैसी हो

मांगरोल में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के रथ के पास चल रहे वसुंधरा राजे के समर्थकों ने ऐसा नारा लगाया कि आसपास के बाकी समर्थक भी सुनकर बाग-बाग हो गए। वसुंधरा राजे के समर्थक अब इस नारे के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। वीडियो में नारा लगाया जा रहा है कि हमारी मुख्यमंत्री कैसी हो, वह वसुंधरा राजे जैसी हो।

नजरे वसुंधरा पर थी लेकिन भजनलाल शर्मा ऐसे बने थे मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था। बीजेपी ने राजस्थान का चुनाव लड़ा और विधानसभा में बहुमत हासिल किया। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व ने फैसला करते हुए राजनाथ के हाथों एक पर्ची राजस्थान भेजी और वह पर्ची विधायक दल के बीच वसुंधरा को सौंप दी गई। जब पर्ची खोली गई तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एकदम चौंक गईं, जिसकी तस्वीर भी सामने आई। पर्ची में नाम था पहली बार विधायक चुनकर आए भजनलाल शर्मा का।

नारेबाजी की सियासी चर्चा और चुनावी सरगर्मियां तेज

भारतीय जनता पार्टी में फैसले के बाद से वसुंधरा राजे के खेमे के कार्यकर्ता और समर्थक मायूस थे। उनका दिल की इच्छा थी कि वसुंधरा राजे राजस्थान की कमान संभालें और सीएम बनें। इस तरह के कयास समय-समय पर पिछले दो साल से प्रदेश में लगाए जा रहे थे कि वसुंधरा राजे के हाथों में प्रदेश की कमान आने वाली है। गुरुवार को अंता विधानसभा उपचुनाव के रोड शो के दौरान समर्थकों की दिल की बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने आ गई कि हमारी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जैसी हो। इस नारे की चर्चा आज प्रदेश की सियासत में हो रही है।

Web Stories
 
पुत्रदा एकादशी के दिन इन मंत्रों का जाप करने से होगी तरक्की ओवरथिंकिंग से बचने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट टिप्स फैटी लिवर से राहत के लिए खाएं ये सब्जियां रागी की रोटी खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे कच्चा पपीता खाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं