Home » पश्चिम बंगाल » अगले चुनाव में देश की जनता बीजेपी के लिए बुलडोजर साबित होगी : ममता बनर्जी

अगले चुनाव में देश की जनता बीजेपी के लिए बुलडोजर साबित होगी : ममता बनर्जी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अगले चुनाव में देश की जनता. . .

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अगले चुनाव में देश की जनता बीजेपी के लिए बुलडोजर साबित होगी।
एक साक्षात्कार में ममता बनर्जी ने कहा कि अगला चुनाव बीजेपी बनाम भारत की जनता होगा। यह पूछने पर कि भाजपा के द्वारा विपक्ष मुक्त भारत की बात कही जा रही है। इसपर ममता ने कहा कि मैंने इस तरह की प्रतिशोधी सरकार कभी नहीं देखी।
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता तुमको बुलडोज कर देगी। जनता लोकतांत्रिक तरीके से बीजेपी को बुलडोज (हटाएगी) करेगी।