मेरठ। यूपी के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति पर न्यूड होकर घूमने और महिलाओं को गलत इशारे करने का आरोप लगा है। लोगों का कहना है कि वो दिनभर शराब पीता है और फिर न्यूड होकर महिलाओं को गलत इशारे करता है। लोगों ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उसका वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया है।
पूरे कपड़े उतार कर कॉलोनी में घूमता
यह पूरा मामला जिले के टीपी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पर उत्तम नगर कॉलोनी में बंटी नाम का एक शख्स दिनभर शराब के नशे में रहता है। नशा करने के बाद वो अश्लील हरकतें करने लग जाता है। वो अपने पूरे कपड़े उतार देता है और फिर अपने घर के बाहर न्यूड होकर घूमने लगता है। इस दौरान वो कॉलोनी की महिलाओं के साथ गंदी हरकतें करता है। वह महिलाओं और युवतियों के सामने जाकर गलत इशारे करता है और अपने निजी अंग दिखाकर अश्लील हरकतें करता है। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने कई बार आरोपी के परिजनों से इस व्यवहार की शिकायत की. लेकिन परिवार ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी
लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया और पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। इस दौरान उन्होंने सबूत के तौर पर ये वीडियो पुलिस को दिखा दी। कॉलोनी के निवासियों की शिकायत और सौंपे गए वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बंटी को हिरासत में ले लिया है।