Home » पश्चिम बंगाल » अज्ञात जानवर को देख दहशत में आये धूपगुड़ीवाशी, वनकर्मियों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

अज्ञात जानवर को देख दहशत में आये धूपगुड़ीवाशी, वनकर्मियों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में अज्ञात जानवर देखे जाने से दहशत का माहौल उत्पन्न्न हो गया। जानकारी मिलने पर बिन्नागुरी वाइल्डलाइफ वार्डन स्टाफ और धूपगुड़ी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। धूपगुड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 के. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में अज्ञात जानवर देखे जाने से दहशत का माहौल उत्पन्न्न हो गया। जानकारी मिलने पर बिन्नागुरी वाइल्डलाइफ वार्डन स्टाफ और धूपगुड़ी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। धूपगुड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 के रायपाड़ा क्षेत्र की यह घटना है।
शुरुआत में स्थानीय लोगों ने इसे तेंदुआ शावक मान लिया था। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जानवर का नाम क्या है। जानवर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और वन विभाग के कर्मी पहुंचे। हालांकि जनवर को बरामद करने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी है। अंत में वन विभाग के कर्मियों ने आकर जानवर को बचाया। वनकर्मियों ने बताया किस यह एक तेंदुआ बिल्ली है। वनकर्मियों ने कहा कि डरने का कोई कारण नहीं है। उसे पकड़ने के बाद वनकर्मी उसे ले गए। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। हालांकि, स्थानीय निवासी अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही को लेकर चिंतित रहते हैं।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन