Home » देश » अनंत सिंह अभी नहीं आएंगे जेल से बाहर, दुलारचंद मर्डर केस में जमानत याचिका खारिज

अनंत सिंह अभी नहीं आएंगे जेल से बाहर, दुलारचंद मर्डर केस में जमानत याचिका खारिज

पटना। पटना के मोकामा से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधायक चुने गए बाहुबली अनंत सिंह को गुरुवार को जोरदार झटका लगा है। चुनाव के दौरान जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में उन्हें गिरफ्तार. . .

पटना। पटना के मोकामा से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर विधायक चुने गए बाहुबली अनंत सिंह को गुरुवार को जोरदार झटका लगा है। चुनाव के दौरान जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर पटना के बेउर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद अनंत सिंह ने एमपी एमएलए कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर किया था. जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

दुलारचंद की हत्या में शामिल होने का लगा है आरोप

जेडीयू विधायक अनंत सिंह पर जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अनंत सिंह को बेउर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

ऊपरी कोर्ट में देंगे चुनौती

वहीं, अब जानकारी आ रही है कि एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह कोर्ट के फैसले को ऊपरी कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं। उनके वकील जल्द ही पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे।

Web Stories
 
शरीर पर हल्दी लगाने से क्या होता है? अगहन माह की अमावस्या तिथि पर इन चीजों का दान करने से होगी तरक्की COPD के मरीज इन बातों का रखें ध्यान चेहरे पर साबुन लगाने से पहले जान लीजिए इसके भारी नुकसान सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये सुपरफूड