Home » लेटेस्ट » अभिनेता और राजनेता ही नहीं, बिजनेस में भी ‘ही-मैन’ रहे धर्मेंद्र, रियल एस्टेट से लेकर होटल तक फैला कारोबार, जानें कहां लगाया था पैसा

अभिनेता और राजनेता ही नहीं, बिजनेस में भी ‘ही-मैन’ रहे धर्मेंद्र, रियल एस्टेट से लेकर होटल तक फैला कारोबार, जानें कहां लगाया था पैसा

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया। उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता था। धर्मेंद्र कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। इसी महीने उनकी तबीयत. . .

नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया। उन्हें बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता था। धर्मेंद्र कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। इसी महीने उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धर्मेंद्र न सिर्फ बॉलीवुड के सफल अभिनेता बल्कि सफल कारोबारी भी रहे। उन्होंने हॉस्पिटैलिटी, रियल एस्टेट, खेती और फिल्म प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में भी खूब पैसा लगाया और कमाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की कुल संपत्ति करीब 450 करोड़ रुपये थी।

रियल एस्टेट में बड़ा निवेश

धर्में की दौलत का एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट में लगा था। लोनावला में उनका 100 एकड़ का एक बड़ा फार्महाउस है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा महाराष्ट्र में उनके कई घर हैं जिनकी कीमत 17 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनके पास करीब 1.4 करोड़ रुपये की खेती और गैर-खेती की जमीन भी थी। खबरें हैं कि वे अपने फार्महाउस के पास 30 कॉटेज वाला एक लग्जरी रिजॉर्ट बनाने की योजना बना रहे थे।

रेस्टोरेंट के कारोबार में एंट्री

धर्मेंद्र ने अपने व्यापारिक सफर की शुरुआत साल 2015 में दिल्ली में ‘ गरम धरम ढाबा ‘ खोलकर की थी। यह रेस्टोरेंट उनके फिल्मी किरदारों और उनके देसी अंदाज से प्रेरित था। इस रेस्टोरेंट ने बहुत जल्दी अपनी पहचान बना ली। इसके बाद साल 2022 में उन्होंने करनाल हाईवे पर ‘ही-मैन’ नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला। इस रेस्टोरेंट का नाम उनके मशहूर उपनाम ‘ही-मैन’ से प्रेरित था।

प्रोडक्शन हाउस से भी कमाई

उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाया, जिसने ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्में बनाईं। इन फिल्मों में उन्होंने अपने बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काम किया था। धर्मेंद्र ने इस प्रोडक्शन हाउस से भी कमाई की। धर्मेंद्र को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शौक था। उनके कलेक्शन में 1960 में खरीदी गई क्लासिक फिएट से लेकर रेंज रोवर इवोक और मर्सिडीज-बेंज एसएल500 जैसी गाड़ियां शामिल थीं। कुछ की कीमत लाखों में थी तो कुछ करोड़ों की।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स