Home » पश्चिम बंगाल » अभिषेक दरबार में पहुंचा बीएसएफ की फायरिंग में मृत युवकों का परिवार, सुनायी आपबीती

अभिषेक दरबार में पहुंचा बीएसएफ की फायरिंग में मृत युवकों का परिवार, सुनायी आपबीती

कूचबिहार । गीतालदह में बीएसएफ की फायरिंग में शहीद हुए राजवंशी युवक प्रेमकुमार बर्मन के परिजन अभिषेक बनर्जी से मिलने पहुंचे। युवक के पिता शिबेन बर्मन व मां सुखमणि बर्मन मंगलवार की सुबह बामनहाट सेंट्रल कॉलोनी के मैदान में आए. . .

कूचबिहार । गीतालदह में बीएसएफ की फायरिंग में शहीद हुए राजवंशी युवक प्रेमकुमार बर्मन के परिजन अभिषेक बनर्जी से मिलने पहुंचे। युवक के पिता शिबेन बर्मन व मां सुखमणि बर्मन मंगलवार की सुबह बामनहाट सेंट्रल कॉलोनी के मैदान में आए और उन्होंने कहा कि वे अभिषेक से मिलने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि गीतालदह फायरिंग में 24 दिसंबर को स्थानीय निवासी प्रेमकुमार बर्मन की मौत हो गई थी। बीएसएफ का दावा है कि वह तस्कर है। हालांकि स्थानीय निवासियों का दावा है कि युवक जमीन पर खेती करने गया था। तृणमूल पूरे मामले को लेकर आन्दोलन शुरू किया।
कुछ दिन पहले अभिषेक बनर्जी ने प्रेमकुमार के परिजनों को माथाभंगा क्षेत्र में कानूनी सहायता का आश्वासन दिया था। इसी उम्मीद पर आज बीएसएफ की फायरिंग में शहीद हुए प्रेमकुमार बर्मन के परिवार के साथ मुजफ्फर रहमान के परिजन भी मंगलवार को बामनहाट स्थित अभिषेक के टेंट में गए थे। तृणमूल महासचिव ने वहां उनसे बात की। अभिषेक ने दोनों परिवारों के बारे में जानकारी ली।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन