Home » मनोरंजन » अमिताभ बच्चन को किसने कह दिया था ‘थर्ड ग्रेड एक्टर’? क्रिकेट दिग्गजो के सामने खोला राज, हैरान हो सितारे

अमिताभ बच्चन को किसने कह दिया था ‘थर्ड ग्रेड एक्टर’? क्रिकेट दिग्गजो के सामने खोला राज, हैरान हो सितारे

डेस्क। अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है और इंडिया में उनको देखकर कई सितारों ने एक्टिंग करना शुरु किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार अमिताभ बच्चन को विदेश में किसी ने थर्ड ग्रेड. . .

डेस्क। अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है और इंडिया में उनको देखकर कई सितारों ने एक्टिंग करना शुरु किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार अमिताभ बच्चन को विदेश में किसी ने थर्ड ग्रेड एक्टर कहा था?

ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं

अगर नहीं जानते हैं तो बता दें कि ऐसा हुआ था और इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने कई दिग्गजों के सामने किया है। अमिताभ बच्चन को ना सिर्फ थर्ड ग्रेड कहा गया बल्कि इंडिया को भी थर्ड ग्रेड कंपना कहा गया था।

अमिताभ बच्चन ने खोला राज

माइक पर अमिताभ बच्चन ने खिलाड़ियों का शु्क्रिया अदा किया और बताया कि एक बार विदेश से न्यौता आया था कि हमारे यहां फिल्म फेस्टिवल हो रहा है और आप आएं। इस दौरान एक जर्नलिस्ट ने हमको थर्ड वर्ल्ड कंट्री का थर्ड ग्रेड एक्टर लिथा था।
अमिताभ बच्चन ने कहा, एक विदेशी पत्रकार ने मुझे कहा था, ”थर्ड ग्रेड एक्टर थर्ड वर्ल्ड कंट्री। तो मुझे लगा कि जो पहला कहा वो सही है लेकिन जो दूसरा थर्ल्ड वर्ल्ड कंट्री वो दिल पर लगी है। आज जो हम यहां है इकट्ठा हुए हैं हमारे नेत्रहीन वर्ल्ड चैंपियंस को सम्मानित करने के लिए, हमारी महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करने के लिए और हमारी मेंस टीम को सम्मानित करने के लिए। आपने साबित किया है कि आप वर्ल्ड में नंबर 1 हैं और आपकी वजह से मैं मानता हूं कि हम लोग थर्ड वर्ल्ड नहीं हैं, हम लोग फर्स्ट वर्ल्ड हैं। थैंक्यू।” अमिताभ बच्चन का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। इस मौके पर शाहरुख खान भी नजर आ रहे थे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम