डेस्क। मौजूदा वक्त के सबसे बड़े गायकों में शुमार अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया से रिटायरमेंट ले लिया है। अरिजीत सिंह ने एक पोस्ट के माध्यम से ये बताया कि अब वो प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं ले रहे हैं। उन्होंने अपने इस सफर को एक खूबसूरत यात्रा बताया। अरिजीत सिंह के इस फैसले से फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई हैरान रह गया है।
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
अरिजीत सिंह ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी कि वो प्लेबैक सिंगिंग से पूरी तरह से अलविदा कह रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हैलो, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने वर्षों तक श्रोताओं के रूप में मुझे इतना प्यार देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के रूप में कोई नया काम नहीं लूंगा। मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।’
छोटे कलाकार के तौर पर काम करेंगे अरिजीत सिंह
अरिजीत ने भले ही फिल्मी म्युजिक से रिटायरमेंट ले ली हो, लेकिन उनका संगीत से रिश्ता टूटा नहीं है। उन्होंने आगे साफ किया, “भगवान मुझ पर बहुत मेहरबान हैं। मैं अच्छे म्युजिक का फैन हूं और आगे एक छोटे कलाकार के तौर पर खुद से बहुत कुछ सीखने और नया करने की कोशिश करूंगा। आपके सपोर्ट के लिए एक बार फिर धन्यवाद.” इसका मतलब है कि अरिजीत अब शायद इंडिपेंडेंट म्यूजिक या अपने प्रोजेक्ट्स पर फोकस करेंगे।