अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार एक नंबर ब्लॉक भोलारडाबरी दमनपुर आंशिक बुनियादी प्राथमिक विद्यालय परिसर शनिवार सुबह से जलमग्न है। जानकारी के अनुसार कल हुई बारिश से स्कूल परिसर में पानी भर गया और उस विद्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दो बूथ संख्या 12/163 एवं 12/164 हैं। इलाके में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मतदाताओं को सुबह से घुटने भर पानी में खड़े होकर मतदान कराना पड़ रहा है। हालांकि इस स्थिति के बावजूद कोई सेक्टर ऑफिसर नजर नहीं आये।
Post Views: 0