Home » पश्चिम बंगाल » अलीपुरद्वार में 4 दुकानों मे लगी आग, इलाके में फैली दहशत

अलीपुरद्वार में 4 दुकानों मे लगी आग, इलाके में फैली दहशत

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 के शोभगंज इलाके मे 4 दुकानों मे आग लग गयी। इस घटना से इलाके मे दहशत फैल गयी। यह घटना बुधवार दोपहर को अलीपुरद्वार के शोभा गंज इलाके मे घटित हुई। स्थानीय. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 के शोभगंज इलाके मे 4 दुकानों मे आग लग गयी। इस घटना से इलाके मे दहशत फैल गयी। यह घटना बुधवार दोपहर को अलीपुरद्वार के शोभा गंज इलाके मे घटित हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले आग एक होटल मे लगी और उसके बाद इस आग ने भयानव रूप में पास के तीन और दुकानों को अपनी चपेट मे ले लिया। आग लगने के कुछ समय के भीतर दमकल विभाग को सूचना दी गयी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। डेढ़ घंटे की प्रचेष्टा के बाद आग पर काबू पाया गया। आगा से लाखों का नुकसान हुआ है