Home » पश्चिम बंगाल » अवैध सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार

अवैध सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार

अलिपुद्वार। असम-बांग्लादेश में सीमा स्थित अलीपुरदुआर जिले के पाखंड़ीगुली इलाके से बारहबीसा पुलिस चौकी की पुलिस ने काफी मात्रा में सिगरेट बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जब्त सिगरेट की अनुमानित. . .

अलिपुद्वार। असम-बांग्लादेश में सीमा स्थित अलीपुरदुआर जिले के पाखंड़ीगुली इलाके से बारहबीसा पुलिस चौकी की पुलिस ने काफी मात्रा में सिगरेट बरामद किया है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जब्त सिगरेट की अनुमानित कीमत करीब 24 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार असम से बंगला में सिगरेट की तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी और इसी दौरान गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने अचानक से धावा बोल कर तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने एक कंटेनर से सिगरेट बरामद किए है। गाड़ी के भीतर इन्हें एक अलग चेंबर बना कर रखा गया था। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर है और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

Web Stories
 
आंवले का मुरब्बा खाने से क्या होता है? सूर्य के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम खरमास में भूल से भी न करें ये काम घर में प्रदूषण कैसे कम करें? जानें रोज सुबह खाली पेट नीम की पत्तियां खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां