Home » असम » असम की ब्रह्मपुत्र नदी में 50 लोगों से भरी नाव पलटी, 20 लापता

असम की ब्रह्मपुत्र नदी में 50 लोगों से भरी नाव पलटी, 20 लापता

गुवाहाटी । असम के सोनितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में गुरुवार को एक नाव पलट गई। इसमें सवार 20 लोग लापता हो गए हैं। हादसा ढुबरी जिले में हुआ। इसमें जिले के एक सीनियर अफसर भी लापता हुए हैं। असम. . .

गुवाहाटी । असम के सोनितपुर जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में गुरुवार को एक नाव पलट गई। इसमें सवार 20 लोग लापता हो गए हैं। हादसा ढुबरी जिले में हुआ। इसमें जिले के एक सीनियर अफसर भी लापता हुए हैं।
असम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी ने हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ जिला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की शिकार नाव स्वदेश में निर्मित यांत्रिक नौका है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस के जवान की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार धुबुरी जिले के भासानी नगर स्थित ब्रह्मपुत्र नदी में गुरुवार सुबह यह दुर्घटना हुई। नाव में धुबरी के राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 50 से अधिक लोग सवार थे। नाव पटलने की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाव में सवार करीब 20 लोगों में से 10 लोगों को बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन राजस्व अधिकारी संजु दास सहित 10 लोग लापता हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
धुबरी के उपायुक्त अंबामुथन ने बताया कि हादसे के बाद कुछ लोग तैरकर किनारे आ गए, जबकि लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी है। उम्मीद है संजू दास समेत सभी को जल्द बचा लिया जाएगा।

Web Stories
 
आपके दिमाग को बीमार बना सकती हैं ये आदतें वायु प्रदूषण में आंखों में जलन होने पर न करें ये गलतियां डाइट से जुड़े इन मिथकों के बारे में जानें हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए कराएं ये टेस्ट बॉडी लोशन खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल