Home » लेटेस्ट » आईएनटीटीयूसी की पहल पर तसाती चाय बागान में गेट मीटिंग का आयोजन, वेतन में वृद्धि की उठाई गई मांग

आईएनटीटीयूसी की पहल पर तसाती चाय बागान में गेट मीटिंग का आयोजन, वेतन में वृद्धि की उठाई गई मांग

अलीपुरद्वार। तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार की सुबह अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक के तसाती चाय बागान में गेट मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें चाय बागान कर्मियों के वेतन में वृद्धि और कई अन्य मांगों को लेकर आवाज उठाई गई। गेट. . .

अलीपुरद्वार। तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार की सुबह अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा ब्लॉक के तसाती चाय बागान में गेट मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें चाय बागान कर्मियों के वेतन में वृद्धि और कई अन्य मांगों को लेकर आवाज उठाई गई। गेट मीटिंग का आयोजन तृणमूल कांग्रेस के मजदूर संघ आईएनटीटीयूसी की पहल पर किया गया था। गेट मीटिंग में मजदूर नेता राबिन राय, रामचंद्र लोहार, सिरिल बघवार, आनंद खारिया व अन्य मौजूद थे।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान