Home » पश्चिम बंगाल » आईएसएफ व तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प को लेकर जगतबल्लभपुर में फैला तनाव

आईएसएफ व तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प को लेकर जगतबल्लभपुर में फैला तनाव

कोलकाता। हावड़ा के जगतवल्लभपुर में पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर तनाव फैल गया है। आईएसएफ व तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प को लेकर हावड़ा के जगतवल्लभपुर में तनाव बना हुआ है। आईएसएफ ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस. . .

कोलकाता। हावड़ा के जगतवल्लभपुर में पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर तनाव फैल गया है। आईएसएफ व तृणमूल कांग्रेस के बीच झड़प को लेकर हावड़ा के जगतवल्लभपुर में तनाव बना हुआ है।
आईएसएफ ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाया’ साथ ही उनकी दुकानों को भी बंद कर दिया था। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
इस बीच, तृणमूल ने आईएसएफ के सभी आरोपों का खंडन किया है। तृणमूल का कहना है कि यह आईएसएफ का गुटिय संघर्ष है। रविवार की रात हुई उस राजनीतिक झड़प से जगतबल्लभपुर के ईछानगर में काफी तनाव फैल गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जगतबल्लभपुर के तालपुकुर इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी।