Home » खेल » आईपीएल मैच से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, वायरल हुआ वीडियो

आईपीएल मैच से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई: आईपीएल 2023 में अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर से आज मैदान में दिखेंगे बता दें कि आज शाम 7:30 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुंबई. . .

मुंबई: आईपीएल 2023 में अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर से आज मैदान में दिखेंगे बता दें कि आज शाम 7:30 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला है जिसमें अर्जुन तेंदुलकर भी गेंदबाजी करेंगे।
ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दूसरे खिलाड़ियों से मिलते नज़र आ रहे है। इस बीच एक खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को गले लगाते वक्त पूछता है कि उंगली में क्या हुआ. इस पर अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि कुत्ते ने काट लिया है. इसके बाद साथी क्रिकेटर ने पूछा कब, तो उन्‍होंने कहा कि एक दिन पहले।
कुत्ते के काटने की बात सुनकर उनके साथ मौजूद दूसरे खिलाड़ी भी परेशान होते है। टि्वटर हैंडल पर इस वीडियो के अपलोड होने के बाद अर्जुन तेंदुलकर के फैंस भी उनके उनका हाल पूछते दिखे। वीडियो से पता चलता है कि अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ में ही कुत्ते ने काटा है बता दें कि लखनऊ में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हाल ही में एक बच्ची को कुत्ते ने बुरी तरह से काटा था. इसके बावजूद नगर निगम का इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं है।