Home » पश्चिम बंगाल » आखिरकार करीब 12 घंटे के बाद रायगंज मेडिकल में सामान्य हुई बिजली परीसेवा, रातभर परेशान रहे मरीज

आखिरकार करीब 12 घंटे के बाद रायगंज मेडिकल में सामान्य हुई बिजली परीसेवा, रातभर परेशान रहे मरीज

उत्तर दिनाजपुर। करीब 12 घंटे के बाद रायगंज मेडिकल में बिजली सेवा सामान्य हो सकी। मरीजों ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे के करीब बिजली गुल हो गयी, उसके बाद से चिकित्सा सेवाओं में तरह-तरह की दिक्कतें आ. . .

उत्तर दिनाजपुर। करीब 12 घंटे के बाद रायगंज मेडिकल में बिजली सेवा सामान्य हो सकी। मरीजों ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे के करीब बिजली गुल हो गयी, उसके बाद से चिकित्सा सेवाओं में तरह-तरह की दिक्कतें आ रही हैं। लिफ्ट बंद होने के कारण मरीजों को विभिन्न विभागों में ले जाना मुश्किल हो गया और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी बाधित हो गई थीं। दो घंटे के बाद आंशिक बिजली सेवा बहाल होने के बाद भी पूरे अस्पताल परिसर में पंखे और लाइट काम नहीं कर रहे थे। जिसके कारण मरीज और उनके परिजनों को मच्छरों का उत्पात भुगतना पड़ा। आखिरकार मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे बिजली परीसेवा सामान्य हुई।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान