Home » लेटेस्ट » आग से मकान जल कर खाक

आग से मकान जल कर खाक

अलीपुरदुआर। शनिवार सुबह अलीपुरदुआर के कुमारग्राम ब्लॉक के असम सीमावर्ती बारूईपाड़ा इलाके में एक घर में आग लग गई। आग में मकान जल कर खाक हो गया। खबर‌ पाकर मौके पर एक इंजन के साथ दमकल कर्मी पहुंचे और आग. . .

अलीपुरदुआर। शनिवार सुबह अलीपुरदुआर के कुमारग्राम ब्लॉक के असम सीमावर्ती बारूईपाड़ा इलाके में एक घर में आग लग गई। आग में मकान जल कर खाक हो गया। खबर‌ पाकर मौके पर एक इंजन के साथ दमकल कर्मी पहुंचे और आग को काबू में किया। उनका कहना है कि शॉट सर्किट से आग लगी होगी।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन