Home » देश » आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगी दीदी, सुब्रमण्यम स्वामी से भी करेंगी मुलाकात

आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगी दीदी, सुब्रमण्यम स्वामी से भी करेंगी मुलाकात

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र और राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगी। इसके. . .

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र और राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगी। इसके अलावा ममता बनर्जी  आज राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से भी मुलाकात करेंगी। हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर दीदी स्वामी से किस मुद्दे पर बात करेंगी। ममता बनर्जी, संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान में टीएमसी की रणनीति पर फैसला करने के लिए पार्टी के सांसदों के साथ एक बैठक भी करेंगी।
बता दें कि जुलाई, 2021 में भी ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर आई थीं. जुलाई में भी ममता और मोदी की मुलाकात हुई थी। अब छह महीने से भी कम समय में ममता दिल्ली दौरे पर दूसरी बार आ रही हैं। जुलाई, 2021 में भी हुई थी पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात जुलाई, 2021 में भी हुई थी पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात तृणमूल कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की चार दिनों की यात्रा के दौरान बनर्जी के कई विपक्षी नेताओं से मिलने और 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए अपनाये जा सकने वाले तरीकों पर चर्चा करने की संभावना है। बता दें कि दिल्ली दौरे से पहले कोलकाता में संवाददाताओं से बात करते हुए ममता ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान त्रिपुरा में हो रहे अत्याचारों के मुद्दे के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाये जाने की बात भी उठाएंगी।