Home » पश्चिम बंगाल » आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली बीएसएफ की साइकिल रैली सिलीगुड़ी से हुई रवाना

आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली बीएसएफ की साइकिल रैली सिलीगुड़ी से हुई रवाना

सिलीगुड़ी। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नशा मुक्त देश बनाने सहित विभिन्न संदेशों के साथ सीमा सुरक्षा बल द्वारा “साइकिल रैली” का आयोजन कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ की यह साइकिल रैली. . .

सिलीगुड़ी। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नशा मुक्त देश बनाने सहित विभिन्न संदेशों के साथ सीमा सुरक्षा बल द्वारा “साइकिल रैली” का आयोजन कर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ की यह साइकिल रैली एक  नवंबर को अगरतला से  निकली थी। रैली में बीएसएफ के 18 जवानों ने हिस्सा लिये हुये है। रैली मेघालय, असम, धुबरी होते हुए सिलीगुड़ी पहुंची। बताया जा रहा है कि करीब 2,500 किमी की सफर तय कर 12 दिसंबर को यह रैली कोलकाता पहुंचेगी।
रैली बुधवार की शाम फूलबाड़ी 176 बटालियन पहुंची। गुरुवार की सुबह सीमा महानिरीक्षक ने रैली को गार्ड फोर्स बीएसएफ नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इस  कार्यक्रम में बीएसएफ के अन्य अधिकारी व आम लोग मौजूद रहे।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान