Home » पश्चिम बंगाल » आदिवासी महिलाओं से ‘दंडवत देने के विरोध में आज बंगाल बंद का आह्वान : आदिवासी संगठन के बंद का गाजोल सहित आसपास में दिखा रहा व्यापक असर

आदिवासी महिलाओं से ‘दंडवत देने के विरोध में आज बंगाल बंद का आह्वान : आदिवासी संगठन के बंद का गाजोल सहित आसपास में दिखा रहा व्यापक असर

मालदा। आदिवासी सेंगेल अभियान संगठन के 12 घंटा बंगाल बंद का मालदा के गाजोल सहित आसपास में व्यापक असर देखने को मिला। आदिवासी संगठन ने 34 नंबर व 81 नंबर राजमार्ग को जाम कर नारेबाजी के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन. . .

मालदा। आदिवासी सेंगेल अभियान संगठन के 12 घंटा बंगाल बंद का मालदा के गाजोल सहित आसपास में व्यापक असर देखने को मिला। आदिवासी संगठन ने 34 नंबर व 81 नंबर राजमार्ग को जाम कर नारेबाजी के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह से ही गजोल प्रखंड के पंडुआ व मैना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 और पंचपाड़ा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 81 पर जाम लगने से तनाव व्याप्त है। हालांकि इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट में आदिवासी महिलाओं को रेंगने पर मजबूर करने की घटना के विरोध में सोमवार को 12 घंटे के बंगाल बंद का आह्वान किया है। सोमवार की सुबह संगठन के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मार्च निकाला और ओल्ड मालदा के आठ मील राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।