Home » राजनीति » आने वाला मुख्यमंत्री भी बंगाल की मिट्टी का ही होगा : अमित शाह

आने वाला मुख्यमंत्री भी बंगाल की मिट्टी का ही होगा : अमित शाह

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां रोड शो में हिस्सा लिया। प्रेस से बात करते हुए अमित शाह ने कहा, मैं. . .

 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां रोड शो में हिस्सा लिया। प्रेस से बात करते हुए अमित शाह ने कहा, मैं बंगाल की जनता को कहना चाहता हूं कि बंगाल की राजनीति में ‘दखलअंदाजी’ का बहाना बनाकर भ्रांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। ममता दीदी को हराने के लिए किसी को दिल्ली से आने की जरूरत नहीं है। आपके सामने भी बंगाल का धरतीपुत्र खड़ा रहेगा। आपके सामने भी बंगाल का ही आदमी लड़ेगा और आने वाला मुख्यमंत्री भी बंगाल की मिट्टी का ही होगा। शाह ने कहा, क्या ममता दीदी ऐसा देश चाहती हैं जहां एक राज्य का व्यक्ति दूसरे राज्य में न आ जाए। इस प्रकार का देश चाहते हैं। शाह ने कहा, इतनी संकीर्ण सोच स्वीकार नहीं होगी ममता दीदी, आप चाहे कितना भी हो हल्ला करो।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली