Home » पश्चिम बंगाल » आपदा से निपटने की तैयारियो को लेकर अत्रेयी नदी के कल्याणी घाट पर एनडीआरएफ की किया विशेष मॉक ड्रिल,

आपदा से निपटने की तैयारियो को लेकर अत्रेयी नदी के कल्याणी घाट पर एनडीआरएफ की किया विशेष मॉक ड्रिल,

बालुरघाट। बाढ़ सहित विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से एनडीआरएफ ने अत्रेयी नदी के कल्याणी घाट पर शुक्रवार को एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास में जिला. . .

बालुरघाट। बाढ़ सहित विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से एनडीआरएफ ने अत्रेयी नदी के कल्याणी घाट पर शुक्रवार को एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास में जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग ने सहयोग किया।
मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ की स्थिति में फंसे लोगों को सुरक्षित तरीके से बचाने की पद्धति, नाव के उपयोग, रस्सी की सहायता से रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार आदि लेकर प्रत्यक्ष तौर पर प्रदर्शित किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था कि आम लोग भी संकट के समय खुद को सुरक्षित रख सकें और जरूरत पड़ने पर दूसरों की भी मदद कर सकें।
कार्यक्रम में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार रंजन, जिला डीएम एंड सीडी ऑफिसर इन-चार्ज तपन ज्योति विश्वास, डीडीएमओ अनिल गुप्ता और वन विभाग के रेंजर तापस कुंडू सहित कई जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि हर वर्ष इस प्रकार की प्रशिक्षण मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है, ताकि आपदा के समय आम लोग और राहतकर्मी दोनों अधिक सजग, सक्षम और तैयार रह सकें।

Web Stories
 
“दिल्ली में मोदी–पुतिन मुलाकात भारत–रूस रिश्तों में नई ऊर्जा” सफला एकादशी की रात में ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत पेट फूलने की समस्या से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स नाक में बादाम के तेल की बूंदें डालने से क्या होता है? इन लोगों को नहीं खानी चाहिए हरी पत्तेदार सब्जियां