Home » पश्चिम बंगाल » आज़ादी के अमृत महोत्सव पर बीएसएफ की अस्त्र प्रदर्शनी

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर बीएसएफ की अस्त्र प्रदर्शनी

कूचबिहार। भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर बीएसएफ के गोपालपुर सेक्टर की 75 वीं बटालियन द्वारा कूचबिहार के रॉयल पैलेस में हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। यह प्रदर्शनी सुबह दस बजे से शुरू हुई।. . .

कूचबिहार। भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर बीएसएफ के गोपालपुर सेक्टर की 75 वीं बटालियन द्वारा कूचबिहार के रॉयल पैलेस में हथियारों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। यह प्रदर्शनी सुबह दस बजे से शुरू हुई। देश की रक्षा के लिए बीएसएफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी हथियारों को प्रदर्शित किया जाता है। यह विशेष प्रदर्शनी इस बात की जानकारी देने के लिए आयोजित की जाती है कि बीएसएफ देश की रक्षा कैसे करती है और वह किस तरह के हथियारों का इस्तेमाल करती है। वहीं, इस प्रदर्शनी में बीएसएफ की ओर से विशेष बैंड ने लोगों का मनोरंजन किया।