सिलीगुड़ी। भारत और सिलीगुड़ी का गौरव ऋचा घोष को इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया। आज डिविजनल एलपीजी हेड राजेन रंजन कौशिक सरकार सप्तशिखा गैस आपूर्ति कार्यालय के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ऋचा के घर गए और ऋचा को सम्मानित किया।
फूलों का गुलदस्ता, स्मारक के साथ रिचा के पिता व माता की उपस्थिति में 10 किलो के कंपोजिट डबल सिलेंडर में नई लाइन दी गई है ।
Post Views: 0