नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में चार विकेट पर 427 रन बनाए हैं। भारत के लिए शुभमन गिल 75 और ध्रुव जुरेल सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी के रूप में दो विकेट गंवाए हैं। यशस्वी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन रन आउट हुए जिससे वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए। यशस्वी 175 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नीतीश और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। नीतीश अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 43 रन बनाकर आउट हुए।
यशस्वी दोहरे शतक से चूके
यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने से चूक गए। यशस्वी ने शॉट खेला और गिल को दौड़ने का इशारा किया, यशस्वी आधी क्रीज पार कर चुके थे, लेकिन तभी गिल वापस लौट गए और इस तरह यशस्वी अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी आउट होने के बाद निराश और नाराज नजर आए। वह 258 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 175 रन बनाकर आउट हुए।