इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर )। माध्यमिक परीक्षा में इस्लामपुर दुर्गानगर निवासी अरुणिमा सिकदर और अनिन्द्र साहा ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है। इस्लामपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा को पूरे राज्य में आठवां स्थान मिला है। उसका कुल प्राप्तांक 686 है। उसके पिता इस्लामपुर जगतगांव स्कूल के प्रभारी शिक्षक हैं। भविष्य में वह मनोचिकित्सक बनना चाहती है।
Post Views: 0