मालदा। ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 204वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ स्कूल इंस्पेक्टरेट ने रक्तदान शिविर एवं सिट एंड ड्रा का आयोजन किया. कार्यक्रम मंगलवार सुबह अतुलचंद्र मार्केट के शिक्षा भवन से सटे स्थान पर शुरू हुआ.जो दोपहर तक चला.
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी और संगठन के अन्य सदस्य भी शामिल हुए. इस दिन लगभग 50 रक्तदाताओं ने शिविर में रक्तदान किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के साथ चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
Post Views: 0