उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले में इस वर्ष 31 हजार 21 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं। इनमें छात्रों की संख्या 10 हजार 611 जबकि लगभग दोगुना 20 हजार 410 छात्राएं शामिल हैं। इनके लिए 117 परीक्षण केंद्रों में तमाम व्यवस्था की गई है।
माध्यमिक परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी कैमरों से नजर रखी जा रही है। करीब 1500 पुलिसकर्मी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा निगरानी में तैनात हैं।
Post Views: 0