सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल श्रमजीवी मंच ने सेवक-रंगपो रेल परियोजना का विरोध जताया है। उनका कहना है कि परियोजना के कारण पर्यावरण को हानि हो रही है। साथ ही 24 गांव मुश्किल में हैं, इसीलिए तुरंत परियोजना का कार्य रोका जाय।
संगठन की ओर से सौमित्र घोष ने बताया कि हमनें इस परियोजना को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला किया है। 14 दिसम्बर को मामले की सुनवाई है। हम किसी योजना के खिलाफ नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि नियमों को मान कर ही काम हो। इस योजना को सरकारी अनुमति नहीं मिली है। इस कारण इससे पहाड़ को नुकसान होगा।
Post Views: 0