Home » उत्तर प्रदेश » उत्तरप्रदेश निवासी एक रेल यात्री की एनजेपी में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तरप्रदेश निवासी एक रेल यात्री की एनजेपी में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

सिलीगुड़ी। उत्तरप्रदेश निवासी निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन से घर जाते समय मौत हो गई। एनजेपी स्टेशन पहुंचने पर उसके मौत की जानकारी मिली। इनका नाम नितिन कुमार है। पता चला है कि वह रंगिया से काम खत्म कर अपने. . .

सिलीगुड़ी। उत्तरप्रदेश निवासी निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन से घर जाते समय मौत हो गई। एनजेपी स्टेशन पहुंचने पर उसके मौत की जानकारी मिली। इनका नाम नितिन कुमार है। पता चला है कि वह रंगिया से काम खत्म कर अपने घर उत्तर प्रदेश लौट रहा था। लेकिन अचानक वह बीच में ही बेहोश हो गया।
बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे जब ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उसे बेहोशी की हालत में रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उसके शव को न्यू जलपाईगुड़ी थाने ले आई। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन