सिलीगुड़ी। उत्तरायण न्यू टाउनशिप स्थित उत्तरायण फुटबॉल ग्राउंड में एफिशिएंसी एंड कम्फर्ट अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की ओर से 10वां वार्षिक खेल महोत्सव बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम रविवार, 25 जनवरी को सुबह शुरू हुआ, जिसमें उत्तरायण समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतिभागियों में दिखा खासा उत्साह

इस खेल महोत्सव का आयोजन ‘उत्तरायण द न्यू टाउनशिप’ के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को खेलों के प्रति जागरूक करना, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और समाज में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द को मजबूत करना रहा। बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसे लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
समाजसेवी रवींद्र जैन थे मुख्य अतिथि

इस अवसर पर समाजसेवी रवींद्र जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खेल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि समाज को जोड़ने का भी महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को समाज के लिए बेहद आवश्यक बताया और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव गोपाल थापा, कोषाध्यक्ष साधन साहा और प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक गुप्ता की अहम भूमिका रही। संयुक्त संयोजक पुलक कुमार बिस्वास, अरुण कुमार चौधरी, अदिति गुप्ता और सरिता साहा ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आयोजकों ने सभी के सहयोग और मार्गदर्शन की सराहना की

आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी संगठनों और व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीयूडब्ल्यूएस चांदमुनी, उत्तरायण वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सामान्य सचिव भरत चंगिया, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज चेयरमैन तनमय पंडित, संतोष अग्रवाल, डॉ. सुब्रज्योति मजूमदार, नीरज सिरोही एवं तरुण कांतिपाल की विशेष उपस्थिति रही। आयोजकों ने सभी के सहयोग और मार्गदर्शन की सराहना की।
खेल महोत्सव ऐतिहासिक और यादगार बना

इसके साथ ही स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन दीपक गुप्ता के नेतृत्व में कार्य कर रहे खेल समिति के सभी सदस्यों, कोर कमेटी और स्वयंसेवकों का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। अदिति गुप्ता, संजय सिंह, सरिता शाह, जयंश्री घोष, आइवी लता मित्रा, ललिता शॉ, गुंजा गुप्ता, सीमा गुप्ता और अरूप शाह सहित सभी स्वयंसेवकों ने दिन-रात मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजकों ने कहा कि सभी के समर्पण और अथक प्रयासों से ही यह खेल महोत्सव ऐतिहासिक और यादगार बन सका।
आयोजकों ने यह भी बताया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और खेल आधारित कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाता रहेगा। 10वां वार्षिक खेल महोत्सव उत्तरायण क्षेत्र में खेल, स्वास्थ्य और सामाजिक एकता का मजबूत संदेश देकर एक यादगार आयोजन के रूप में संपन्न हुआ।