Home » पश्चिम बंगाल » उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी। उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे। यह कैंप शनिवार को माटीगाड़ा क्षेत्र में लगाया गया। इस शिविर में पुलिस कर्मियों. . .

सिलीगुड़ी। उत्सर्ग कार्यक्रम के तहत बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे। यह कैंप शनिवार को माटीगाड़ा क्षेत्र में लगाया गया।
इस शिविर में पुलिस कर्मियों सहित आम लोगों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णिमा शेरपा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि रक्त संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उत्सर्ग कार्यक्रम शुरू किया गया है। उसी के तहत यह कैंप लगाया गया था। शिविर से एकत्रित रक्त को सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक में भेजा गया।

Web Stories
 
Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स