Home » देश » उपचुनाव परिणाम 2025 : मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट का कब्जा, आर लालथंगलियाना जीते

उपचुनाव परिणाम 2025 : मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट पर मिजो नेशनल फ्रंट का कब्जा, आर लालथंगलियाना जीते

नई दिल्ली। मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के प्रत्याशी डॉ. आर. लालथंगलियाना ने मारी बाजी है , सिर्फ 562 वोटों अंतर से जीते चुके हैं।एक तरफ जहां देश को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री. . .

नई दिल्ली। मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के प्रत्याशी डॉ. आर. लालथंगलियाना ने मारी बाजी है , सिर्फ 562 वोटों अंतर से जीते चुके हैं।
एक तरफ जहां देश को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में उपचुनाव के नतीजों की घोषणा भी आज चुनाव आयोग करेगा। तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर समेत 6 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम कुछ ही देर में सामने आ जाएंगे। सीटों की बात करें तो राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डम्पा, ओडिशा की नुआपाड़ा और जम्मू कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीटों पर आज नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

डंपा विधानसभा सीट पर जीते लालथंगलियाना

मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट से मिजो नेशनल फ्रंट के प्रत्याशी डॉ. आर. लालथंगलियाना ने मारी बाजी. सिर्फ 562 वोटों अंतर से जीते.

धीरे-धीरे साफ हो रही उपचुनाव नतीजे की तस्वीर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तस्वीरें साफ होने के साथ-साथ 6 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर भी साफ होने लगी है. बडगाम से सामने आए शुरुआती रुझानों में पीडीपी के आगा सैयद मुतंजिर आगे चल रहे हैं. वहीं, पंजाब की तरनतारन सीट से आप के हरमीत सिंह संधू आगे निकल गए है.

Web Stories
 
सर्दियों में खजूर खाने के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे पपीते के पत्ते खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां सर्दियों में बथुआ का साग खाने से क्या होता है? खरीदने जा रही हैं ब्राइडल चूड़ा? याद रखें ये बातें