Home » पश्चिम बंगाल » उर्वरक की कालाबाजारी रोकने की मांग में एआईकेकेएमएस ने महकमा शासक को सौंपा ज्ञापन 

उर्वरक की कालाबाजारी रोकने की मांग में एआईकेकेएमएस ने महकमा शासक को सौंपा ज्ञापन 

उत्तर दिनाजपुर। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान एवं कृषि श्रम संगठन ने इस्लामपुर महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा। इस दिन अखिल भारतीय किसान और कृषि श्रम संगठन की इस्लामपुर स्थानीय समिति के सचिव. . .

उत्तर दिनाजपुर। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने समेत विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान एवं कृषि श्रम संगठन ने इस्लामपुर महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा। इस दिन अखिल भारतीय किसान और कृषि श्रम संगठन की इस्लामपुर स्थानीय समिति के सचिव दयाल सिंह ने इस्लामपुर शहर के आसपास उर्वरकों की कालाबाजारी और अन्य मांगों को रोकने के लिए इस्लामपुर बस टर्मिनस से विरोध जुलूस का नेतृत्व किया। जुलूस इस्लामपुर महकमा शासक के कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में अखिल भारतीय किसान और कृषि श्रम संगठन की इस्लामपुर प्रखंड समिति के नेता मौजूद थे। साथ ही उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने समेत कई मांगों को लेकर महकमा शासक को ज्ञापन सौंप।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स