सिलीगुड़ी। एसटीएफ ने एक और केएलओ आतंकी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात सिलीगुड़ी के फांसीदेवा इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। उसका नाम मृणाल बर्मन है।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार देर रात एक गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी के खालपाड़ा इलाके में एसटीएफ ने अभियान चला कर अविनाश राय नामक एक आतंकी को गिरफ्तार किया। अविनाश आतंकी संगठन के लिए फंड जुगाड़ा था और इसीलिए वह सिलीगुड़ी आया था। अविनाश से पूछताछ के बाद मृणाल बर्मन की जानकारी मिली और इसके बाद सतर्कता के साथ अभियान चलकर शुक्रवार रात एसटीएफ ने फांसीदेवा इलाके से मृणाल बर्मन को गिरफ्तार किया। वह सिलीगुड़ी के कांतिदेवा का रहने वाला है। एसटीएफ के अनुसार आतंकी मृणाल इलाके के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलता था और उन्हीं पैसों से बिहार से हथियार खरीदता था।
Post Views: 1