Home » मनोरंजन » एक्ट्रेस नफीसा अली को दोबारा कैंसर हुआ : स्टेज 4 में पहुंचा, इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा- अब सर्जरी संभव नहीं

एक्ट्रेस नफीसा अली को दोबारा कैंसर हुआ : स्टेज 4 में पहुंचा, इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा- अब सर्जरी संभव नहीं

नई दिल्ली। 1979 में फिल्म जुनून से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं नफीसा अली सोढ़ी को साल 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्हें पैरिटोनियल कैंसर है। अब हाल. . .

नई दिल्ली। 1979 में फिल्म जुनून से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं नफीसा अली सोढ़ी को साल 2018 में कैंसर डिटेक्ट हुआ था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्हें पैरिटोनियल कैंसर है। अब हाल ही में सलमान खान की करीबी एक्ट्रेस ने दोबारा अपनी हेल्थ को लेकर एक भावुक करने वाला पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने बताया कि उनका कैंसर अब उस स्टेज पर आ गया है, जहां उनकी सर्जरी अब पॉसिबल नहीं है। एक्ट्रेस ने ये भी भावुक पोस्ट शेयर करते हुए ये भी बताया कि जब उनके कैंसर के बारे में बच्चों को पता चला था, तो उन्होंने उनसे क्या सवाल पूछा था।

आप चले जाओगे तो हम किसकी तरफ देखेंगे

नफीसा अली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 2 पोस्ट शेयर की हैं। पहली पोस्ट में उन्होंने अपने PET स्कैन के बारे में बताते हुए बच्चों के सवाल के बारे में बताया। लाइफ इन अ मेट्रो में धर्मेंद्र के साथ नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने लिखा, “एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, जब आप चले जाओगे तो हम किसकी तारीफ देखेंगे? मैंने उन्हें कहा एक-दूसरे की देख-रेख करना। ये मेरा सबसे बड़ा तोहफा है, जब भाई-बहन एक दूसरे के साथ प्यार और यादें शेयर करते हैं, एक-दूसरे की रक्षा करते हैं और याद रखना तुम दोनों की बॉन्डिंग हर उस चीज से बड़ी है, जो लाइफ तुम्हें दिखाती है।”

कल से शुरू होगा नफीसा अली का ट्रीटमेंट

नफीसा अली एक और पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी कीमोथेरेपी कल से शुरू होगी। इससे पहले सीनियर आर्टिस्ट नफीसा अली ने पीटीआई से खास बातचीत में 2019 में बताया था कि वह मेडिकली कैंसर फ्री हो चुकी हैं और इंडस्ट्री में सीनियर एक्टर के तौर पर वापसी करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि वह सलमान खान की किसी फिल्म में दादी या फिर कोई एल्डर किरदार निभाना चाहती हैं।
आपको बता दें कि सलमान खान के परिवार से नफीसा अली के संबंध काफी अच्छे हैं। नफीसा अली ने सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ मूवी जुनून में काम किया था। इस दौरान नफीसा अली सलमान खान को स्विमिंग भी सिखाया करती थीं।